मधुबनी। प्रदेश संगठन प्रभारी के निर्देश से बिहार के विभिन्न जिला में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मधुबनी जिला के प्रखंडों एवं अनुमंडल में सक्रिय रुप से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इस आलोक में जिला प्रभारी अभयानंद झा के अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को लेकर बैठक किया आयोजन किया गया ।
जिसमें विभिन्न बातों को रखते हुए दरभंगा जिला प्रभारी श्री आलोक एवं सीतामढ़ी जिला प्रभारी अजीत राठौर ने संगठन को मजबूती एवं विस्तार करने पर बल दिया।
1
संगठन विस्तार के तहत विभिन्न प्रखंडों एवं अनुमंडलो से लोगों को को लेकर 111 लोगों की एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है।
प्रभारी अभयानंद झा ने 21 प्रखंडों के प्रभारी एवं अध्यक्ष की घोषणा किया जिस के विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी एवं अध्यक्ष निम्नलिखित प्रकार से हैं।
2
बेनीपट्टी अध्यक्ष आशीष झा प्रभारी मोहम्मद जावेद, बिस्फी अध्यक्ष मीना देवी प्रभारी दिनेश यादव, रहिका अध्यक्ष मोहम्मद हबीब प्रभारी अशोक झा, हरलाखी अध्यक्ष वीरेंद्र झा प्रभारी राजेश यादव, घोघडीहा अध्यक्ष दीपक मंडल, अध्यक्ष राजकुमार महतो, कलुआही अध्यक्ष रविंद्र चौधरी प्रभारी रुपेश यादव, पंडौल बीकू मिश्रा प्रभारी अजय पासवान, झंझारपुर अध्यक्ष राज कुमार झा प्रभारी श्याम किशोर झा, राजनगर अध्यक्ष संतोष पाठक प्रभारी अनिल कुमार झा, लखनौर अध्यक्ष सरोज कुमार झा प्रभारी कृष्ण कुमार झा, खजौली अध्यक्ष अमोद कुमार कर्ण प्रभारी गणेश राम, मधेपुर अध्यक्ष रहमत अली प्रभारी विनोद कुमार महतो, जयनगर अध्यक्ष संतोष चौधरी, फुलपरास अध्यक्ष राजेश राम, अंधराठाढ़ी कृष्ण कुमार झा प्रभारी राजकुमार झा, बाबूबरही अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम प्रभारी अमोज कर्ण, लदनिया प्रभारी वरुण यादव।
विभिन्न प्रखंडों से आए हुए सदस्य एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन विस्तार को लेकर सुझाव दिया गया। जिस पर कमेटी के लोग द्वारा निर्णय लेकर संगठन विस्तार पर बल दिया गया।
अभयानंद झा ने आने वाले 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके जिले के हर एक प्रखंड मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से आवाहन किया कि प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर स्वास्थ्य शिक्षा को बेहतर करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करें और क्रांति का मशाल जलाने का काम करें तथा घर-घर इस मशाल को विचार के रूप में पहुंचाने का काम करें।
क्रांति दिवस के मौके पर जिला के सभी प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिला के सभी सभी सदस्य अपने-अपने प्रखंड पर बढ़-चढ़कर भाग ले। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपना विचार रखा।
Follow @BjBikash