1
गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े,गांव के लोगों को आते थे एक अपराधी वहां से फरार होने लगे। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई सूचना पाते ही थाना तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंचे। और इस गोलीकांड में हुए सभी घायलों को इलाज के लिए मधुबनी के लिए भेज दिया गया वहीं पुलिस तत्परता दिखाते हुए 5 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है और छापेमारी की जा रही है। इस गोली की घटना में चार युवक गंभीर रूप से हुए घायल जिन का इलाज मधुबनी के हेरिटेज अस्पताल में चल रहा है।
2
मालूम हो कि घायल के पिता हिमांशु कुमार ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है हम प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष होने को ले को लेकर कई बार धान अधिप्राप्ति को लेकर हमने सवाल उठाया था। इसको लेकर आज मौका पाकर आम के बगीचे से आ रहे हैं बच्चों को घेर कर अपराधियों ने चलाई गोली।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस छापेमारी में जुट गयी. छापेमारी के दौरान पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। बहरहाल पुलिस की छापेमारी जारी है।
Follow @BjBikash