बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के एक व्यक्ति के घर शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के ही नागदह गांव के पर्वत झा के रूप में की गई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में अतरौली गांव के मो.सुलेमान के घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट कर रहा था। युवक पर चोरी के नियत से घर में घुसने का आरोप लगाया गया है। उधर, जानकारी मिलते ही अरेर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि उस युवक के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
2
Follow @BjBikash