बेनीपट्टी(मधुबनी)। पतौना ओपी क्षेत्र के मधपुर गांव में बीते रविवार की रात अपने दरबाजे पर सोये एक वृद्ध के साथ अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल की पहचान बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी क्षेत्र के मधपुर गांव के महेश नारायण सिंह (७०) के रूप में की गयी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार घायल हुए वृद्ध रविवार की रात में अपने दरवाजे पर अकेले सोये हुए थे। जहां सुप्तावस्था में ही अज्ञात अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जब उन्हें खून से लथपथ हालत में हाथ पैर और गर्दन बंधा हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी।
2
इस सम्बन्ध में घायल वृद्ध के भाई उमेश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब हमलोग को इस घटना की जानकारी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को देकर इन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी में भर्ती कराया है। बता दें कि बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती कराते ही चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज केलिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
Follow @BjBikash