बेनीपट्टी(मधुबनी)। उप विकास आयुक्त विशाल राज ने शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर पंचायत का निरीक्षण किया। डीडीसी ने पीएम आवास योजना के वैसे लाभुकों के घर जाकर निरीक्षण किया, जो आवास योजना की राशि मिलने के बाद भी अबतक आवास का निर्माण नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार महमदपुर पंचायत में कुल ऐसे 73 लाभुक है।
1
जिनके खाता में एक वर्ष पूर्व आवास योजना की राशि दी जा चुकी है। हालांकि, बेनीपट्टी बीडीओ डॉ रवि रंजन ने ऐसे लाभुकों के साथ बैठकर जल्द से जल्द आवास का निर्माण कराने को कहा है। उधर, आवास निर्माण नहीं होने पर डीडीसी गंभीर नजर आए। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार ऐसे लाभुकों पर कार्रवाई करते हुए निलामपत्र वाद दायर करने को कहा है।
2
वही, उदासीन बरतने पर बॉडी वारंट जारी करने का निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल ऐसे 1293 लाभुक है। जो पैसा मिलने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं किये है। प्रशासन ने ऐसे लाभुकों को आगामी 15 जून तक मोहलत दी है।
Follow @BjBikash