बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बेतौना पंचायत के शमशान स्थल तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। फिलहाल, ग्रामीण श्रमदान व अर्थदान से प्रस्तावित सड़क पर मिट्टीकरण शुरू कर दिया है। शमशान स्थल के पहुँच पथ के लिए ग्रामीण स्तर पर करीब पांच दिनों से पहल चल रही थी। शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया प्रभात कर्ण की उपस्थिति में दर्जनों ग्रामीणों ने हाथ में कुदाल लेकर पहुँच कार्य शुरू कर दिया।
1
ग्रामीण निरंजन पासवान, मुकेश यादव, गुलाब मंडल, जितेंद्र भंडारी, पप्पू भंडारी, जटाशंकर भंडारी, जोगेंद्र मंडल, अमर पासवान, जामुन पासवान, नरेश पासवान, रेबी पासवान, विजय पासवान, उपेंद्र भंडारी आदि ने बताया कि उक्त शमशान स्थल 60 के दशक से अस्तित्व में आया। लेकिन, रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर इस समस्या के निदान की मांग की गई। तब गांव के बुद्धिजीवी व ग्रामीण आपस में बैठकर निदान हेतु रास्ता निर्माण के लिए आगे आये। पैक्स अध्यक्ष प्रभात कर्ण ने बताया की, मिट्टीकरण के बाद इस पर खरंजा कराया जाएगा। ताकि, बारिश के मौसम में परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य केलिए आमसभा में प्रस्ताव आ चुका है। जल्द ही शमशान स्थल तक सड़क बन जाएगा।
2
Follow @BjBikash