बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर मध्य विद्यालय के एचएम वैदेही कुमारी को निलंबित कर दिया है। डीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रखंड नियोजन इकाई के कार्यपालक पदाधिकारी को अनुपालन करने को कहा है।
1
वैदेही कुमारी पर पीएम पोषण शक्ति योजना में अनियमितता का आरोप लगा है। डीईओ ने बताया कि उक्त स्कूल की एचएम वैदेही कुमारी के द्वारा योजना में लगातार गड़बड़ी की जा रही थी। गौरतलब है कि स्कूल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद BNN News Benipatti (BNN) पर इसकी खबर चलाई गई थी। जिसके अगले दिन डीपीओ ने स्कूल में जांच कर कई आवश्यक जानकारी लेकर इस संबंध में रिपोर्ट डीईओ को सौंपी थी। जांच के दौरान पीएम पोषण शक्ति योजना में गड़बड़ी पाई गई थी।
2
बता दे कि उक्त स्कूल के द्वारा मार्च महीने में दिए गए बिल में फर्जी तरीके से सामान के नाम पर खर्च दिखाए गए थे। उक्त विपत्र में 62 किलो नमक के साथ साथ सेव खरीद से संबंधित भी दिए गए थे। जबकि, स्कूल के सहायक शिक्षक व छात्रों ने मौसमी फल वितरण से इंकार किया था। उधर, ग्रामीणों की माने तो स्कूल के अन्य योजनाओं की भी सही तरीके से जांच हो तो भारी अनियमितता पाई जाएगी।
Follow @BjBikash