बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के शिवनगर गांव में आयोजित होने वाली द्विदिवसीय जानकी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. आगामी 10 एवं 11 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न शिक्षाविद्, दर्जनों साहित्यकार एवं सांस्कृतिक कलाकार सहभागी होगें. इस अवसर पर मिथिला की बेटी एवं जगजननी माँ जानकी की पूजन अर्चन के साथ भव्य कलश सह पाग शोभायात्रा निकाले जायेंगे इसके अतिरिक्त दो दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन एक ओर जहां विचार गोष्ठी एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर मैथिली के चर्चित कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें.

वहीं दूसरे दिन धरोहर सांस्कृतिक मंच द्वारा मिथिला के संस्कार एवं संस्कृति की झलक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किए जायेंगे. इन दोनों दिनों के कार्यक्रम के शुरुआती सत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों के शीर्षस्थ नेतागण भी सहभागी होंगे. 

2

बताते चलें कि उक्त जानकी महोत्सव माँ जानकी के प्राकट्य दिवस पर शिवनगर गांव में विगत 39 वर्षों से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव की नींव बिहार विधानपरिषद के पूर्व सभापति एवं शिवनगर गांव के निवासी स्व. पं. ताराकांत झा ने 1983 में रखी थी. तब से लेकर अभी तक यह कार्यक्रम मिथिला मैथिली के लिए कृत संकल्पित होकर संस्कृति संरक्षण में  अपना योगदान दे रहा है.


इस वर्ष संतोष कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के तैयारी में सुमंत कुमर, समीर झा, राजू झा, अनिल झा छोटन, अवधेश मिश्रा, रौशन कुमार झा सहित दर्जनों युवा बढ़चढ़ कर भागीदारी दिखा रहे हैं.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post