जयनगर(मधुबनी)। भाकपा-माले प्रखंड कमिटी जयनगर की एक दिवसीय बैठक प्रखंड सचिव भूषण सिंह की अध्यक्षता में जयनगर बस्ती पंचायत के राजपूताना टोला में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी से संबंधित अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के सदस्य जयनगर में दस हजार बनाने का निर्णय के साथ-साथ पार्टी में नए सदस्यों की भर्ती और ब्रांच कमिटी की गठन करने तथा प्रखंड व जिला सम्मेलन करने पर विचार विमर्श किया गया ।
1
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस के नाकामी के कारण अपराधों में वृद्धि हुई है और भूमिहीनों को भूमि मुहैया दे करने व पर्चा धारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने, राशन कार्ड निर्गत करने स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने, किसानों को सिंचाई व्यवस्था सुचारु रुप से मुहैया कराने, निबंधन कार्यालय के द्वारा पर्चा सीलिंग भूदान सरकारी विवादित भूमि की हो रहे निबंधन पर रोक लगाने, निबंधन पदाधिकारी जयनगर पर कार्रवाई करने, दुल्लीपट्टी गांव के सैकड़ों किसानों का एसएसबी कैंप बनाने हेतु बिना सहमति एवं बिना मुआवजा के ही बंदूकों की नोक पर ली गई भूमि कि किसानों के अनुसार हित में निदान करने रोजगार के ख्याल से बैलगाड़ी चालकों को कमला नदी से बालू ढुलाई करने की छूट देने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 25 मई को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के समक्ष विशाल प्रदर्शन की जाएगी जिसमें सैकड़ों संख्या में लोग शामिल होंगे।
2
बैठक में रजनीश कुमार, महेश्वर पासवान, तस्लीम शावीर, विजय राय, अब्दुल रशीद, प्यारी देवी, फूलो देवी आदि थे।
Follow @BjBikash