बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चंपा से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के ही झोंझी के सुफल यादव के पुत्र राहुल यादव के रूप में की गयी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी चोरी के बाइक से शराब की तस्करी कर रहा था। जिसकी भनक अरेर थाना को लग गयी। पुलिस ने उसके पास से 25 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की। शराब बरामदगी होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
2
Follow @BjBikash