बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में सोमवार को सरपंच-पंच संघ की बैठक निवर्तमान सरपंच सह सरपंच-पंच संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन की मजबूती और सरपंच व पंच के दायित्व व कर्तव्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गयी. बैठक में ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का परिचय व अभिनंदन किया गया.
1
इसके अलावे प्रखंड, जिला व राज्य स्तरीय सांगठनिक प्रतिवेदन, ग्राम कचहरी की विभिन्न समस्याओं के निदान पर चर्चा, ग्राम कचहरी के पूर्व प्रतिनिधियों केव मासिक भत्ता के लंबित भुगतान पर चर्चा, ग्राम कचहरी में विभिन्न मद में प्राप्त आवंटन व उपयोगिता, ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 के क्रियान्वयन अधिकार एवं कर्तव्यों पर चर्चा, सांगठनिक मजबूती पर बल एवं कोष संग्रह, मधेपुर में 8 मई को जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाये जाने की तैयारी पर चर्चा, सांगठनिक पुनर्गठन व प्रखंड स्तरीय सांगठनिक कमिटी का गठन पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा परिचर्चा की गयी.
इस दौरान अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्राम कचहरी की स्थापना का उद्देश्य समाज में सहजता व सरलता से लोगों को सुलभ न्याय दिलाते नये शांति व्यवस्था को बनाने रखने का है, जिसे हम सभी को ध्यान रखना है. 8 मई को मधेपुर में आहूत होंनेवाली जिला स्तरीय कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी लोगों को सक्रियता दिखाने व कार्यक्रम में भाग लेने के लिये संगठन के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित किये जाने की जरूरत है। ग्राम कचहरी के संचालन में कई तरह की समस्याएं हैं जिसे विधिसम्मत तरीके से निदान का पहल करना चाहिये। मौके पर मौजूद सदस्यों के द्वारा संगठन का पुनर्गठन किया गया और संघ के अधिकारियों का चुनाव किया गया जो इस प्रकार है।
2
अध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा निवर्तमान सरपंच (त्योंथ पंचायत) उपाध्यक्ष कांति झा, भवलेश कुमार झा, सचिव देवचंद्र सिंह, सहसचिव अजमितु निशा, प्रवक्ता संतोष कुमार झा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ठाकुर, महासचिव नवो नारायण झा, संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, सह संयोजक महेश कुमार साह, संरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, सह संरक्षक हरिदेव यादव, प्रमिला देवी, कविता यादव, फरीदा खातुन, प्रकाश पासवान शामिल हैं। मौके पर देवेंद्र राउत, मो. मोजिबुर्र रहमान, नारायण झा, सोनी देवी, राम प्रकाश पासवान, जुमनी खातुन, मुन्नी देवी, छोटन साह व अनिता देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash