बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक तस्कर व एक पियक्कड़ समेत दो को गिरफ्तार की है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया विशनपुर गांव से शराब के साथ एक कारोबारी और बलिया गांव से पियक्कड़ को गिरफ्तार की है़।
इस संबंध में एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एएलटीएफ प्रभारी शेषनाथ प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि विशनपुर गांव के हीरा सहनी द्वारा देसी चुलाई शराब बनाकर बेचा जा रहा है़। उक्त सूचना एएलटीएफ प्रभारी श्री प्रसाद ने सूचना दी तो त्वरित छापेमारी करने को निर्देशित किया गया।
1
उक्त निर्देश के आलोक में गांव में पहुंच कारोबारी के घर में छापेमारी की गयी, जहां घर से छः लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस ने कारोबारी हीरा सहनी को दबोच लिया और थाने ले आयी। वहीं दूसरी ओर पुलिस को सूचना मिली कि बलिया गांव में एक व्यक्ति शराब सेवन कर नशे की हालत में हंगामा कर रहा है़।
2
जहां थाना के एएसआइ शेषनाथ प्रसाद और संजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंच पियक्कड़ को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच के लिए पीएचसी लाया, जहां शराब सेवन की पुष्टि हुई। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर और पियक्कड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है़।
Follow @BjBikash