मधवापुर(मधुबनी)। एसएसबी अखरहरघाट के जवानों ने 44 बोतल नेपाली देशी शराब एवं 10 बोतल नेपाली विदेशी शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के जफरा निवासी सुभाष कुमार भंडारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसबी के जवान बॉर्डर पीलर संख्या 291/6 से 300 मीटर भीतर भारतीय सीमा क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे इसी दौरान एक बाइक सवार कुछ लेकर भारतीय क्षेत्र की ओर आते दिखा। एसएसबी जवानों को देखते ही वो भागने लगा, लेकिन एसएसबी जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दौड़कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरी में नेपाली देशी शराब पाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर एवं जब्त सामान के साथ साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि एसएसबी द्वारा सौंपे गए जब्ती सूची के आधार पर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash