कलुआही(मधुबनी) थाना के कालिकापुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब आधा दर्जन घरों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है । चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने कलुआही एसएचओ प्रेमराज पुरुषोत्तम देव को चोरी की घटना का दूरभाष पर सूचना दिया गया।
1
सभी घरों के गृहस्वामी गांव से बाहर दिल्ली , कलकत्ता , बनारस सहित अन्य जगहों पर रह रहे है। कलुआही एसएचओ प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया कि सुबह में ही घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर जांच कराया। गृह स्वामी युगल झा ने दिल्ली से ऑनलाइन आवेदन में लिखा है कि उनके मकान के तीन कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। चोरों ने करीब पचास हजार रुपये नगदी सहित अन्य स्वर्णाभूषण की चोरी कर लिया है। दूसरी आंगन जिसमें सात परिवार का अलग अलग मकान है।
2
गृहस्वामी काशी झा ने मोबाइल पर अपने रिश्तेदार चिरंजीव झा को बताया है कि उनके कमरों में से भी एक लाख से अधिक रुपये की स्वर्णाभूषण की चोरी कर लिया है। साथ ही उसी आंगन में गोपाल झा, अमर झा , दिलीप झा, लाल झा , विनय कुमार झा , बिटटू झा के घरों का ताला तोड़ कर एक बरी चोरी वारदात को अंजाम अज्ञात चोर के द्वारा दिया गया है। सभी गृहस्वामी गांव से बाहर रोजगार के लिए गए हुए हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरो ने एक साथ पन्द्रह से अधिक कमरे का ताला तोड़कर स्वर्णाभूषण सहित अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है। इन घरों में चोरी किये गए समानों का सही आकलन गृहस्वामियों के आने के बाद ही मिलेगा।
Follow @BjBikash