बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के मुरैठ गांव में सोमवार को हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मृतका की नानी ने इस मामले में मृतका के ससुर, सास, जेठानी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर अरेर पुलिस नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
1
बता दे कि सोमवार को मुरैठ में विवाहित हीना खातून की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी। विवाहित मो.आरिफ की पत्नी थी। विवाह के उपरांत आरोपित हीना खातून को मायके से दहेज लाने का दवाब दे रहा था। वही, मांग पूरा नहीं होने पर प्रताड़ित भी किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को इसी को लेकर मृतका के साथ काफी मारपीट की गई। जिससे गंभीर चोट लग गयी। मृतका के मौत होते ही सभी ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना अरेर पुलिस को दी गयी।
2
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली वजह स्प्ष्ट होगा। आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
Follow @BjBikash