बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( Bihar School Examination Board ) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है। रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस बार कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट आप biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल के छात्र रामायणी राय बिहार टॉपर बने हैं। उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं। रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल के सानिया कुमारी बिहार के सेकंड टॉपर बनी हैं। वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकंड टॉपर बने हैं।
1
मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं। वहीं दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486 (97.2%) अंक हासिल किया हैं। वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं, इन्हें 485 अंक मिले हैं।
2
मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा हुई थी। पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी। री-एग्जाम में 19,628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Follow @BjBikash