बेनीपट्टी की जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 6 की जिला पार्षद प्रियंका चौधरी झा ने बेनीपट्टी प्रखंड के गंगुली व परसौना पंचायत अंतर्गत +2 विद्यालय भवन में पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है. इस बाबत जिला पार्षद प्रियंका चौधरी झा ने जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव को आवेदन देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को ध्यानाकृष्ट करवाया है कि परसौना व गंगुली पंचायत में साल 2015 में ही +2 भवन बना था, लेकिन अभी तक दोनों जगहों पर पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है.
1
इस विषय पर जिला परिषद प्रियंका चौधरी झा ने उक्त विद्यालयों में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं होने की वजह व दोनों विद्यालयों में अत्याधुनिक शिक्षा सामग्री के साथ कब तक सुचारू रूप से पढ़ाई चालू किया जायेगा, इसका जवाब माँगा है.
2
वहीं उन्होंने अब तक धकजरी उच्च विद्यालय में +2 की पढ़ाई नहीं शुरू किये जाने को लेकर भी सवाल किया है, प्रियंका चौधरी झा ने आवेदन में बताया है कि धकजरी हाई स्कूल में बिहार में सीएम कई बार दौरा कर चुके हैं. कई बार घोषणाएं हुई है वाबजूद भी अब तक यह सिर्फ घोषणा बनकर क्यों रह गया है.
Follow @BjBikash