गुरुवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 8 की जिला परिषद ज्योति देवी ने जिला परिषद सदन की बैठक में शामिल होकर क्षेत्र के कई समस्याओं के निदान की मांग की. जिला परिषद ज्योति देवी ने अरेर के स्वास्थ्य उपकेंद्र को उत्क्रमित कर छः बेड का अस्पताल बनाये जाने व चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है.
1
वहीं प्रस्तावित अरेर प्रखंड को बनाने का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाने, बेनीपट्टी के धकजरी चौक से बासोपट्टी तक ग्रामीण कार्य विभाग के जर्जर और छतिग्रस्त सड़क की अतिशीघ्र मरम्मति करने की मांग सदन में रखी है।
2
इसके अलावा बेनीपट्टी के संसारि पौखर से अकौर तक ग्रामीण कार्य विभाग के जर्जर और छतिग्रस्त सड़क का मरम्मति करण की मांग जिला परिषद ज्योति देवी ने जिला परिषद सदन की बैठक में की है.
Follow @BjBikash