बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के वार्ड सचिव चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। नवकरही पंचायत भवन पर गुरुवार को दो वार्ड के लिए सचिव का चुनाव होना था। इन वार्डो की जनता चुनाव के लिए पंचायत भवन पर पहुँच गयी। चुनाव की प्रक्रिया के लिए कार्यपालक सहायक भी पहुँचे थे। ऐसे में वार्ड सदस्य अनुपस्थित हो गए।
1
वार्ड सदस्य के अनुपस्थिति से लोगों में भारी आक्रोश पनप गया। इससे आक्रोशित लोगों ने पंचायत भवन पर जमकर हंगामा किया। जिसे कार्यपालक सहायक ने शांत करा वार्ड सदस्य को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किये, लेकिन कार्यपालक सहायक का फोन नहीं उठाया गया। बताया जा रहा है कि अन्य व्यक्ति के मोबाइल से जब फोन किया गया तो वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि के द्वारा कार्यपालक सहायक को उल्टे कर्तव्य निर्वहन करने की नसीहत दे दी। गौरतलब है कि गुरुवार को नवकरही पंचायत के वार्ड नं-07 व 11 के सचिव का चुनाव होना था। कार्यपालक सहायक ने बताया कि सारी बातों की जानकारी अधिकारी को दी जाएगी।
2
Follow @BjBikash