बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी किया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को कुहासा को देखते हुए कड़ी गश्ती करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कुहासे में अक्सर गृहभेदन व दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना होने की संभावना रहती है।
1
इसके मद्देनजर सभी थानेदार सतर्कता के साथ गश्ती करे। सभी थानेदार भी गश्ती का जायजा ले, इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होता है। इस बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने, सघन वाहन जांच, लंबित वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ लंबित केस निष्पादन पर जोर दिया। वही, गत माह में प्रतिवेदित कांड की समीक्षा कर एसएचओ को अनुसंधान के संबंध में जानकारी दी। बैठक में बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार, राजकिशोर कुमार, गया सिंह, प्रेमलाल पासवान, अंजेश कुमार आदि एसएचओ थे।
2
Follow @BjBikash