बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का उठाव कर भवन निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई जारी है। बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने फिर दस ऐसे लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर किया है, जो आवास योजना की राशि का उठाव कर भवन निर्माण नहीं कराए है। अब गाज महमदपुर पंचायत के लाभुकों पर गिरी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ ने महमदपुर पंचायत के देपुरा गांव के फुलदाय देवी, राम प्रसाद मुखिया, कमलमुखी देवी, उर्मिला देवी, सुधीरा देवी व नरेश झा पर नीलाम पत्र दायर हुआ है। वही महमदपुर के हसीना खातून, कृष्णदेव प्रधान, लक्षमण शर्मा व विकास शर्मा के खिलाफ बीडीओ ने नीलाम पत्र दायर किया है।
2
बीडीओ ने बताया कि ऐसे लाभुकों को चिन्हित कर लिया गया है, जो राशि का उठाव के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराए है। आवास योजना की राशि लिए है तो भवन का निर्माण करना ही होगा। उधर, बीडीओ के इस कड़े रुख से खलबली मची हुई है।
Follow @BjBikash