खुटौना(मधुबनी)। लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही में सोमवार की दोपहर अपने पति के साथ बाइक पर घर जा रही महिला के साथ छिनतई की घटना हुई है। बाइक पर बैठी नूपुर देवी के हाथ में रखा रुपए भरा झोला झटक कर पीछे से आ रहा बाइक पर सवार बदमाश तेजी से खुटौना के तरफ भाग निकला। झटका लगने के कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गया। सिर के बल गिरने से महिला जख्मी हो गई। झोले में 2 लाख रुपए थे।
1
जो महिला ने भारतीय स्टेट बैंक की खुटौना बाजार स्थित शाखा से निकाले थे। घटना की सूचना पाकर थोड़ी ही देर में लौकहा पुलिस वहां आ गई और घायल महिला को उसके पति सुखारी राम के साथ इलाज हेत सीएचसी ले गयी। जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। पूछने पर घायल महिला के पति ने बताया कि वे लौकही थाना क्षेत्र के लौकही पुराना बाजार के रहने वाले है। इस दौरान महिला के पति ने बताया कि एसबीआई खुटौना में उसकी पत्नी नूपुर देवी का खाता है। जरूरी काम से खाते से 2 लाख रुपए निकाले गए। पति– पत्नी ने एक दुकान में थोड़ी खरीदारी की और रुपए झोले में रख कर लौकहा के रास्ते लौकही की ओर चल पड़े। इसी बीच खुटौना से करीब 3 किमी दूर छिनतई की घटना हो गई।
2
घटना के फ़ौरन बाद लौकहा पुलिस हरकत में आ गई। लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वालो की टोह में लगे हुए है। चर्चा के मुताबिक कोढ़ा कटिहार गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Follow @BjBikash