बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी। जहां पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन झा और चिकित्सक डा. पीएन झा ने अपने हाथों से आधे दर्जन नवजात बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
1
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. झा ने पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान से अब सभी लोग अच्छी तरह से अवगत हो चुके हैं। शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने पर ही सुरक्षा चक्र बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि निष्ठापूर्वक किये गये कार्यों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश पोलियो उन्मूलन के काफी करीब पहुंच सका है। इसलिये इस चक्र में भी सभी कर्मी ईमानदारीपूर्वक अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
2
वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर 13 मोबाइल टीम, 51 सुपरवाइजर, 11 ट्रांजिट टीम के अलावे 155 टीम को हाउस टू हाउस कार्य संपादन हेतु लगाया गया है और 09 ड्रॉपिंग पॉइंट बनाया गया है और अभियान में तकरीबन साढ़े 64 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर बीसीएम सत्येंद्र प्रसाद व प्रधान लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash