बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन, बेनीपट्टी में नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ-साथ वार्ड पार्षद के संभावित उम्मीदवार क्षेत्र में सरगर्मी बनाये हुए है।
1
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेनीपट्टी में पहली बार लोगों को डे-नाईट का लुत्फ दिलाने वाले सरिसब के संदीप झा मुरारी आगामी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी दे सकते है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के द्वारा मुरारी पर उम्मीदवारी को लेकर काफी दबाव बना हुआ है। दूरभाष पर सम्पर्क करने पर मुरारी ने सिर्फ इतना बताया कि क्षेत्र के लोगों का दबाव है। समय पर निर्णय लिया जाएगा।
2
Follow @BjBikash