मधुबनी। बुधवार को महागठबंधन जिला इकाई मधुबनी का बैठक राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के अध्यक्षता में  मधुबनी शहर  के एक निजी होटल के सभागार  में  जिला परिषद अध्यक्ष पद के साझा उम्मीदवार चयन किया गया।

जिसमे भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण,माकपा नेता राजेश मिश्रा और  महागठबंधन की बैठक कर राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव, डॉ फैयाज अहमद ,सीताराम यादव, उमाकांत यादव, रामवतार पासवान, रामाशीष यादव की उपस्थिति में राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर महागठबंधन के तरफ से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 झंझारपुर से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य बिंदु गुलाब यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि 40 से अधिक जिला पार्षदो का समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है।

उपाध्यक्ष पद की घोषणा बाद में किया जाएगा। प्रतिनिधियों से कहा आप गांव के सरकार हैं जनता ने आपको बड़ी जिम्मेवारी दी है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने में आप की महत्ती भूमिका होगी साथ ही आपका सहयोग महत्वपूर्ण होगा ।

1

महागठबंधन के साझा उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि मै प्रेस के माध्यम से सभी माननीय जिला पार्षदो से अनुरोध करती हूँ। इस बार सब कोई हिल मिल कर मुझे अध्यक्ष पद के लिए वोट कर अनुग्रहित करे मैं सभी जिला पार्षदो के मान सम्मान और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के हमेशा तत्पर रहूंगी।

2

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव,रामकुमार यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष रामबहादुर यादव, किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष प्रो. देवनारायण यादव, उमर अंसारी छात्र नेता संतोष यादव,डॉ दिलीप कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, शिक्षक नेता अरुण कुमार चौधरी, मिंटू शाहजादा रामानंद बनैता,दीपक पासवान,सपा नेता रामसुदिष्ट यादव,धर्मेंद्र कुमार यादव, चन्द्रशेखर झा सुमन, दानिश इकबाल, विजय कुमार मार्शल, छात्र नेता संजीव कुमार यादव, शोभाकांत राय, वीर बहादुर राय, मोदी लाल राय, मधु राय,डॉ विष्णु देव राम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post