बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बीते 30 नवंबर को बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 मुख्य सड़क पर मुख्यालय के लोहिया चौक पर सड़क जाम मामले में थाने में 75 ज्ञात व 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार ने अपने खुद के बयान पर थाने में दर्ज की है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि त्योंथ पंचायत के बूथ संख्या 114 से करीब 500 मीटर की दूरी पर पंचायत चुनाव के दिन शाम 5 बजे में अंतिम क्षण में मुखिया प्रत्याशी के पति पैक्स अध्यक्ष विवेक राय एवं मुखिया प्रत्याशी के पति जागेश्वर यादव के समर्थकों के बीच मारपीट हुई।  इस बीच विवेक राय के पैर में गोली मारी गयी। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया लेकिन, बगीचा का लाभ उठाकर अपराधी भाग निकला। उसी दिन विवेक राय के परिजन से पुलिस के द्वारा अनुरोध किया गया कि थाना आकर आवेदन दें ताकि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके। इसके एक दिन के बाद 10 बजे सुबह तक भी पीड़ित विवेक राय या उनके परिजनों के द्वारा न तो थाना को आवेदन दिया गया और न ही फर्द बयान दिया गया। वहीं 30 नवंबर को विवेक राय के समर्थकों के द्वारा 10 बजे सुबह से लेकर 2 बजे दोपहर तक बेनीपट्टी के लोहिया चौक से लेकर उसके पास के सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया गया और दुकानदारों के साथ लाठी-डंडा से मारपीट कर जबरन दुकानों को बंद कराया गया। यातायात व्यवस्था पूर्णतया बाधित कर दिया। जिसके कारण राहगीरों व बीमार मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उपद्रवियों के द्वारा   ऑटो पर माइक लगाकर प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया गया  बेनीपट्टी के बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने जब भीड़ को हटाने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध भी मुर्दाबाद की नारे लगाये गये और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी। इस तरह से 4 घंटे तक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। इसमें करीब 150 से 200 महिला, पुरुष व बच्चा उपद्रवी शामिल थे जो लाठी व डंडों से लैस थे। एसएचओ ने इस मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी में एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल, आशीष कुमार झा चुन्नू, नीरज राय, मदन महतो, विनोद झा, सुखदेव महतो, उज्जवल मिश्रा, अनीश चौधरी, अरविंद झा, जय प्रकाश झा, अमित झा, कुंदन कश्यप, लालबाबू साह, अखिलेश झा, बगरू राय सहित 75 को ज्ञात एवं एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post