मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। शराब कारोबार के आरोप में पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के बहिलवारा गांव के नरेश राय व खिरहर थाना के भाला-बैंगरा गाँव के रामलाल सदा को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ गया सिंह ने बताया कि दोनों नेपाली शराब का कारोबार करता है। शराब ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस को जांच के लिए भेजा गया। जहां तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 27 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash