बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मधवापुर थाना में रविवार को अधिकारियों के उपस्थिति में जब्त शराब की बोतलों को विनष्ट किया गया। विनष्ट हुए शराब को गढ्ढे में जमींदोज कर दिया गया।
1
इससे पूर्व मधवापुर के अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट रामकुमार पासवान के उपस्थिति में थाना में जब्त कुल 15 कांडों के जब्त शराब का मिलान किया गया। कांडवार शराब की बोतल एकसाथ रख कर विनष्ट किया गया।
2
मिली जानकारी के अनुसार इन 15 कांडों में नेपाली देसी शराब करीब 592. 600 लीटर व नेपाली विदेशी शराब 26.605 लीटर व नेपाली वीयर करीब 06 लीटर को विनष्ट किया गया। मौके पर एसएचओ गया सिंह व मालखाना प्रभारी मौजूद थे।
Follow @BjBikash