बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में हरलाखी व मधवापुर प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया गया। जहां सबसे पहले हरलाखी प्रखंड के सभी 24 पंचायत समिति सदस्यों को पद और गोपनीयता के अलावे आजीवन शराब सेवन नही करने की शपथ दिलाई गयी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें प्रमुख पद पर झिटकी पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी व गंगौर पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमार दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके बाद मतदान कराया गया। जिसमें निवर्तमान प्रमुख राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी को महज 9 मत मिला। जबकि गोपाल कुमार दास को 15 मत प्राप्त हुए। सर्वाधिक मत मिलने पर गोपाल कुमार दास को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल के द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया।

उधर उप प्रमुख पद के लिए सोठगांव पंचायत समिति सदस्य उज्ववल कुमारी व नहरनियां पंचायत समिति सदस्य नवीन देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मतदान के बाद मतगणना में 23 मत वैध व एक मत अवैध पाये गये।  जिसमे उज्ज्वल कुमारी को 15 व नवीन देवी को 8 मत प्राप्त हुआ। सर्वाधिक मत मिलने पर उज्ज्वल कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया।

2

मतदान के दौरान उपप्रमुख पद के लिये हुए मतदान में शामिल एक पंसस ने दोनों ही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया, जिससे उनका मत रद्द घोषित कर दिया गया। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए बतौर प्रेक्षक उप विकास आयुक्त विशाल राज लगातार नजर बनाये रखे। उधर जीतकर बाहर निकलते ही नव निर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। प्रमुख व उप प्रमुख द्वय ने कहा कि जिस भरोसे को लेकर लोगों ने हमें जिताया है, हम निश्चित ही उस भरोसे पर खड़े उतरने का काम करेंगे।

हरलाखी प्रखंड कार्यालय में लगे ताला को खुलवाने और विकास की नई धारा को लाने का काम करेंगे। जनता के हर कसौटी पर खड़ा उतरना ही हमारी प्रतिबद्धता होगी। निर्वाचन कार्य में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार समेत अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post