साहरघाट(मधुबनी)। इंडो नेपाल सीमा पर तैनात अखरहरघाट एसएसबी के जवानों ने गश्ती के दौरान अलग अलग बाइक पर ले जा रहे 140 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही, तस्कर के पास से दो बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के नगर जनपद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मनीष कुमार, गंगा कुमार, अमित कुमार एवं मो.समीर बताया गया है।
1
एसएसबी के जवानों ने उक्त कार्रवाई सीमा गश्ती के दौरान बॉर्डर पीलर संख्या 293 से पांच सौ मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में की,जहाँ गश्ती पर मौजूद जवानों ने नेपाल की ओर से 2 बाइक पर 4 व्यक्ति कुछ सामान लेकर भारत की ओर आ रहा था तो उसे एसएसबी के जवानों ने पकड़ कर तलाशी ली तो 140 बोतल शराब बरामद हुआ।
2
इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि जब्त समान एवं तस्कर के साथ साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएचओ रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि एसएसबी द्वारा सौंपे गए जब्ती सूची के आधार पर मामल दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash