बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के खादी भंडार के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान सौहरौल के प्रबोध यादव (56) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध दिवाली को लेकर बेहटा बाजार से सामान खरीद कर साईकिल से घर लौट रहा था। इतने में खादी भंडार के समीप अज्ञात वाहन ने तेजी से ठोकर मार दी।
1
ठोकर लगते ही वृद्ध की मौत हो गयी। उधर, स्थानीय लोगों ने वृद्ध को तुरंत पीएचसी पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर चले गए है। समाचार अपडेट किये जाने तक घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
2
Follow @BjBikash