बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 के उम्मीदवार अलका झा ने भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लघन के आरोप लगाते हुए आरओ सह एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रत्याशी श्रीमती झा ने आरओ को दिए गए आवेदन में बताया है कि एमएलसी की पत्नी जिला परिषद के चुनाव में खड़ी है। एमएलसी अपने सुरक्षा बल के साथ सरकारी गाड़ी से जिला परिषद क्षेत्र के अंदर अपने पद का धौंस जमा कर मतदाताओं को डरा-धमका रहे है एवं पद से जुड़े कार्य को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दे रहे है।
1
जो की सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलने की राज्य निर्वाचन आयोग के नीति के खिलाफ है और साथ ही पीपल्स रिप्रजेंटिव एक्ट भारतीय दंड संहिता के साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता का खुल्ला उल्लंघन कर रहे है। इसलिए, निवेदन है कि इस विषय पर गंभीरता से विचार कर एमएलसी को मतगणना तक जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 से बाहर रहने का निर्देश दिया जाए। जिससे निष्पक्षता के साथ साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो।
2
Follow @BjBikash

