बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक के मुख्य गेट के समीप पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बना स्टिकर,झंडा, बैनर, टीशर्ट समेत अन्य सामानों की बिक्री हो रही है। ब्लॉक के दोनों भागो में अस्थायी दुकान डाल देने से रोजाना जाम की समस्या सामने आ रही है। जाम की समस्या पर अधिकारी मौन धारण किये हुए है। जबकि, उक्त पथ पर बेनीपट्टी हरलाखी के लिए दर्जनों भारी वाहनों के साथ साथ एसएफसी गोदाम के लिए दर्जनों मालवाहक गाड़ियां चलती है। शुक्रवार की दोपहर आधा घंटा तक उक्त सड़क ब्लॉक के समीप जाम में फंसा रहा।
1
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि स्टिकर वाले लोग सुबह पहुँच कर सड़क के किनारे पर कपड़ा डाल कर दुकानदारी शुरू कर देते है। ग्राहक सड़क पर ही बाइक खड़ा कर चुनाव चिन्ह से संबंधित सामग्री खरीददारी करने लग जाते है। जिसके कारण स्थिति खराब हो जाती है। बता दे कि पंचायत चुनाव को लेकर पूरे बेनीपट्टी में सरगर्मी तेज है। ऐसे में हर कोई इस चुनाव को अपने अपने हिसाब से भुनाने पर लगा हुआ है। इस चक्कर मे स्टिकर का धंधा कर रहे लोग भी पीछे नहीं रहना चाहते है।
2
Follow @BjBikash