बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना परिसर में रविवार को एसएचओ राजकिशोर कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसएचओ ने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र के छठ घाट पर नजर रखे। तालाब के गहरे भागों को बांस बैरिकेडिंग कराये, ताकि, कोई समस्या न हो। खतरे के भाग को लाल कपड़ा बांध कर लोगों को जागरूक करें। वही घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रखने को कहा। बिजली का तार लुंजपुंज न हो। इसके लिए बिजली विभाग को सूचित कर सुरक्षात्मक व्यवस्था कराये। वही एसएचओ ने छठ घाट पर पटाखा का दुकान नहीं खोलने को कहा।
1
बच्चों को पटाखा से दूर ही रखने की हिदायत दी गयी। एसएचओ ने कहा कि घाट पर गोताखोर की भी व्यवस्था होगी। सभी सदस्य शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महान पर्व छठ के समापन में सहयोग करे। बैठक में अरेर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash