मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पिरोखर स्थित संचालित पलक मीट दुकान में रेड कर शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की बरामदगी होते ही दुकानदार चौरौत के मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
1
मधवापुर एसएचओ गया सिंह बे बताया कि पुलिस को मीट दुकान से शराब की बिक्री की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस भेजा गया। जांच के दौरान होटल से नेपाली अंग्रेजी शराब व नेपाली देसी शराब की बोतल बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि उसके दुकान से कुल 144 बोतल शराब बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि कारोबारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
2
Follow @BjBikash