बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कालीस्थान के समीप बुधवार को PARK READYMADE SHOWROOM का उद्घाटन हुआ। शोरूम का विधिवत उद्घाटन बेनीपट्टी के समाजसेवी ई. बीरबल कुमार पंजियार ने फीता काटकर किया। मौके पर श्री पंजियार ने कहा कि बेनीपट्टी अब नगर पंचायत हो चुका है। बाजार को विकसित करना सरकार के साथ साथ यहां के लोगों का भी दायित्व है। बेहतर संसाधन होने पर ही ग्राहक बाजार पहुँचते है। आज इस प्रतिष्ठान के खुल जाने से ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिलेगा।
1
श्री पंजियार ने कहा कि बेहतर प्रतिष्ठान खुलने से बाजार में बेहतर समान देने की प्रतिस्पर्धा होती है। जो ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका बनता है।
2
मौके पर अमर श्रीवास्तव, राम बालक पासवान, सुमित मिश्र, सुधीर कुमार राम, रामदेव साह, पंकज पासवान आदि थे।
Follow @BjBikash