बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर पुलिस ने शराबबंदी को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। अरेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगवास में चुलाई शराब बनाने का भंडाफोड़ कर शराब के साथ उपकरण व बर्तन जब्त किया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगवास के परशुराम मुखिया व उनकी पत्नी सरिता देवी चुलाई शराब निर्मित कर बिक्री कर रही थी। पुलिस ने उसके घर से दस लीटर चुलाई शराब बरामद की।
1
वहीं, गांव के शिशवनी में चुलाई शराब बनाने के उपकरण व शराब जब्त की गई। उक्त स्थल से पुलिस ने नौ लीटर चुलाई शराब, बर्तन, गुड़, तसला बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने नगवास के रोहित मुखिया, रंजो देवी, मातवर मुखिया, रामजती देवी, किसन मुखिया, लक्ष्मीनिया देवी, दुलारचंद मुखिया व भिला देवी के खिलाफ केस दर्ज की है। एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि फरार कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। कोई भी कारोबारी बख्से नहीं जाएंगे।
2
Follow @BjBikash