बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बड़े ही धूमधाम से काली पूजा की तैयारी चल रही है। बेनीपट्टी के नवकरही में पिछले 24 वर्षों से बड़े ही धूमधाम से काली पूजा की जाती रही है। इस वर्ष भी काली पूजा की जा रही है। जिससे गांव में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है। काली पूजा को लेकर सुबह कलश यात्रा निकाली गई। जो पूजा स्थल से होते हुए ब्रह्मस्थान होते हुए मोहन झा के दरवाजे से होते हुए पुनः पूजा स्थल काली मंदिर पहुँच कर सम्पन्न की गई।
1
पंडित जगत नारायण झा के देखरेख में पूजा की जा रही है। ग्रामीण परशुराम झा, जगमोहन झा, श्रवण झा, दानी मिश्र, अखिलेश झा, रविन्द्र राय, मिथिलेश झा, अनिल झा, सुनील झा, रमण झा, बिहारी सिंह, नीरज झा, विशाल झा आदि ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए 25 वर्षो से नवकरही में पूजा आयोजित होती है। पूजा के मद्देनजर पूरे गांव में उत्साह बना हुआ है।
2
Follow @BjBikash