बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के लिए प्रशासन एक्टिव हो चुका है। बेनीपट्टी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन खत्म होते ही रविवार को प्रेक्षक मो. रिजवान ने आरओ सह बीडीओ डॉ रवि रंजन के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आरओ सह बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ के साथ मतदाता सूची का अवलोकन कर नामांकन सूची को देखा। इस क्रम में कई बिन्दुओ पर बीडीओ से बात की।
1
बीडीओ सह आरओ से बात करने के उपरांत प्रेक्षक ने बेनीपट्टी के करीब एक दर्जन बूथों का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेक्षक ने मेघवन, नजरा, शाहपुर, तिसियाही व श्री लीलाधर उच्च सह प्लस टू विद्यालय का जायजा लिया। पीसीसी सेंटर के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
2
प्रेक्षक ने आरओ सह बीडीओ को पूरे ब्लॉक में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को कहा। वही, अब तक हुए चुनावी तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया।
Follow @BjBikash