बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अधिवक्ता संघ के महासचिव पद पर एक समान मत के मामले का पटाक्षेप हो गया है। बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के द्वारा ईश्वरचंद्र झा को महासचिव बनाया गया है। ईश्वरचंद्र झा ने गत 28 सितंबर को हुई मतगणना में हुई एक समान मत के परिणाम के खिलाफ बिहार स्टेट बार काउंसिल को आवेदन दिया था। जिसके आलोक में कॉउंसिल ने बोगस मत को ईश्वरचंद्र झा के पक्ष में माना है। जिसके आधार पर उन्हें महासचिव बनाया गया।
1
ईश्वरचंद्र झा ने बताया कि बोगस मत उन्हें ही दिया गया था। पर्ची मोड़ने के कारण उसका कुछ भाग दूसरे उम्मीदवार की ओर लग गया था। जिसे बोगस मत मान लिया गया था।
2
उधर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार मेहता, संयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार , परमेश्वर यादव, शम्भू नाथ, आदित्य चौधरी, रंजीत कुमार , संजीव कुमार आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।।
Follow @BjBikash