बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शपथ पत्र में लगने वाला कोर्ट स्टाम्प खरीदने के लिए सोमवार को बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर के टिकट काउंटर पर भीड़ उमड़ गयी। कोर्ट स्टाम्प के लिए दो कतार बना दी गयी। बावजूद, लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। संभावित प्रत्याशियों के भीड़ से परिसर दिनभर पटा रहा। वही, कई लोगों ने बताया कि टिकट के लिए कई दिन पूर्व ही पैसा जमा कर दिया गया है।
1
प्रत्याशियों की अप्रत्याशित भीड़ से अनुमंडल परिसर गुलजार रहा। लोगों ने बताया कि टिकट सहज नहीं मिल रहा है। वही, टिकट काउंटर के समीप कीचड़ से भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ गयी।
2
उधर, कुछ लोगों ने बताया कि टिकट काउंटर कई दिनों से बंद था। लोग टिकट के लिए भटक रहे थे। वहीं, सूत्रों ने बताया कि काउंटर बंदी के दौरान लोगों से बिचौलियों ने टिकट के बाजिव कीमतों से कई गुना अधिक पैसा लेकर टिकट मुहैया करा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग तो पूर्व से टिकट खरीद कर जमा कर लिए है।
Follow @BjBikash