बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों के सुलभता के लिए आरओ सह बीडीओ के निर्देश पर रविवार को देर शाम तक हेल्प डेस्क कार्यरत रहा। जहां प्रत्याशी अपने अपने नाम निर्देशन प्रपत्र को कर्मियों से जांच कराते रहे। आरओ सह बीडीओ ने जांच कराने के लिए पंचायत स्तर पर काउंटर बनाये थे। बावजूद, प्रत्याशियों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने प्रत्याशियों के फ़ाइल का अवलोकन कर मुहर लगाते रहे।
1
वही, अवलोकन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए बीपीआरओ गौतम आनंद खुद हेल्प डेस्क में जमे रहे। जहां से वे खुद भी प्रत्याशियों को माइक से नामांकन पत्र में आवश्यक कागजात के संबंध में जानकारी देते रहे। बताया जा रहा है कि दर्जनों नाम निर्देशन प्रपत्र में अभ्यर्थियों के द्वारा आय प्रमाण पत्र, कोरोना वैक्सीनेशन पत्र संलग्न कर जमा कर रहे है। जबकि, इन सब कागजातों की कोई आवश्यकता नहीं है।
2
बता दे कि शनिवार को हुई नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को जांच कराने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। वही,अचानक ब्लॉक परिसर में भीड़ बढ़ जाने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जिसको देखते हुए आरओ सह बीडीओ डॉ रवि रंजन ने रविवार को हेल्प डेस्क खुला रखने का निर्देश दिया।
Follow @BjBikash