बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 से अलका झा ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित आरओ सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन स्थल पर अलका झा के समर्थक भी पहुँचे थे।
1
जो अनुमंडल कार्यालय के बाहरी भाग में नामांकन तक डटे हुए नजर आए। अलका झा ने सोमवार को दो सेट में नामांकन किया है। नामांकन के उपरांत श्रीमती झा ने कहा कि उनके क्षेत्र में अब तक विकास नहीं हुआ। सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं है।
2
क्षेत्र के विकास के लिए वे चुनावी मैदान में है। जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर क्षेत्र संख्या-09 की तस्वीर बदल जाएगी। नामांकन के बाद उनके साथ मुकेश झा, सुंदर मिश्र आदि सैकड़ो समर्थक थे। जो उम्मीदवार के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए।
Follow @BjBikash