बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ-साहरघाट पथ एसएच-75 के साहरघाट थाना अंतर्गत बैंगरा चौक के निकट दुर्घटना में एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतका बच्ची के पिता जितेंद्र दास ने साहरघाट थाना पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।
1
बताया जा रहा है कि जितेंद्र दास अपने पत्नी, बहन व बच्ची के साथ एक बाइक पर सवार होकर बैंगरा जा रहे थे। बैंगरा चौक के उत्तरी भाग में त्रिमुहान की ओर से तेजी से आ रही पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार बच्ची खुशी कुमारी(2) समेत तीन लोग जख्मी हो गए। बच्ची को डीएमसीएच दरभंगा में अन्य जख्मियों के साथ भर्ती कराया गया।
2
आवेदन में बताया गया है कि दरभंगा में बच्ची की स्थिति को देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गयी।जबकि, बहन कैलासी देवी का अभी भी दरभंगा में इलाज हो रहा है।
Follow @BjBikash