बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सीओ की शिकायत की है। एमएलसी ने डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि बेनीपट्टी सीओ नगर पंचायत के व्यक्तियों का ईडब्लूएस प्रमाणपत्र निर्गत नहीं कर रही है।
1
एमएलसी ने पत्र में स्पष्ट तौर पर बताया है कि सीओ के द्वारा नगर पंचायत के क्षेत्र के लोगों का ईडब्लूएस प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। आवेदन निरस्त में कोई न कोई कारण बता देते है। भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को सबल बनाने के लिए ईडब्लूएस प्रमाणपत्र के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है।
2
एमएलसी ने बताया है कि ये आरक्षण आमजनों को मिले, ये बेनीपट्टी सीओ को मंजूर नहीं है। इनका ये कृत्य सरकार को बदनाम करने वाली है। एमएलसी ने डीएम को अपने स्तर से सीओ को निदेशित करने को कहा है। ताकि, इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिले।
Follow @BjBikash