रविवार को बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव में दुर्गा पूजा को लेकर गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगन में पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर सभी तैयारियों पर सामूहिक रूप से समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने चर्चा किया.
इस दौरान समिति व ग्रामीणों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूर्व वर्ष की भांति पूजा आयोजन करने के लिए सर्वसम्मति से समिति के सचिव को अधिकृत किया.
इस दौरान पूजा सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सूर्य मोहन मिश्र, सचिव विद्यानंद झा, उपाध्यक्ष दशरथ झा, सरोज कुमार झा नेता जी, शिक्षक सरोज कुमार झा, इंदु बाबू, बीबन जी, वाबू नन्द झा, प्रमोदानंद झा, प्रशांत ज्ञानू, सोनू, महेश, महेंद्र, अभिषेक, गुड्डू, भोला, पंडित सदाकारेश्वर मिश्र सहित ने अपने-अपने विचार रखे.
Follow @BjBikash