बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेर थाना अंतर्गत ढंगा गांव में एक युवक की मौत ट्रैक्टर के ठोकर से हो गयी। युवक के मौत की पुष्टि कलुआही पीएचसी के द्वारा कर दी गयी है। मृतक युवक के घर में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ढंगा के महावीर साह का पुत्र रघुनंदन साहू उर्फ छोटू (16) बुधवार की शाम ढंगा कोशी नहर के समीप खेत देखकर लौट रहा था। इसी दौरान मिट्टी लदे ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि युवक के शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ गया था। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उधर, दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने युवक को कलुआही पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow @BjBikash