मधुबनी(मधुबनी)। रहिका थाना प्रभारी अरुण कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 4 बजे सौराठ पखरौनी सड़क पर सौराठ मंदिर मोड़ के पास शराब कारोबारी को धर दबोचा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जयनगर से मधुबनी कुछ शराब कारोबारी शराब खपाने की फिराक में हैं।
जिसका इस्तेमाल पंचायत चुनाव में किया जा सकता हैं। रहिका थाना के एसएचओ अरुण कुमार ने बताया आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब छापेमारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया हैं।
Follow @BjBikash
इसी क्रम में आज सुबह 4 बजे नागेंद्र यादव पिता बहरुल यादव को 8 कार्टून देशी शराब के साथ पकड़ा गया तथा पल्सर मोटर साइकिल भी जब्त किया गया पुलिस लगातार थाना क्षेत्र में शराब में संलिप्त लोगो पर नजर बनाई हुई हैं।
जो भी लोग शराब के कारोबार में संलिप्त हैं उन्हें बक्शा नही जायेगा पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता हैं पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा।
इस छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा, चौकीदार बिपती पासवान,अनिल पासवान मौजूद थे।