बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के रानीपुर से नाटकीय ढंग से गायब युवक तेरह दिनों बाद मिल गया। जिसकी सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस रानीपुर पहुँच कर युवक व उसके पिता को अपने साथ थाना ले आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब पुलिस युवक से गायब होने के संबंध में पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद ही कथित अपहरण के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।
मालूम हो कि बेनीपट्टी के रानीपुर गांव के चंद्र नारायण झा ने 01 सितम्बर को बेनीपट्टी थाना में अपने पुत्र मोहित कुमार के अपहरण का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई थी। वही, इस कथित अपहरण में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका व्यक्त किया था।
इस संबंध में अब तक पुलिस पदाधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कई बिन्दुओ पर खुलासा हो सकेगा।
Follow @BjBikash