बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आरओ सह बीडीओ डॉ रवि रंजन लगातार बूथों का दौरा कर रहे है। ताकि, समय पर किसी की त्रुटि न रहे। शनिवार को बीडीओ श्री रंजन ने नवटोली, धकजरी, देपुरा, अकौर, अरेर, ब्रह्मपुरा आदि दर्जनों बूथों का जायजा लिया।
बीडीओ ने बूथों के जायजा के दौरान संबंधित स्कूल के एचएम से कई पहलुओं पर जानकारी ली। मसलन, स्कूल में बिजली आपूर्ति की स्थिति, रैंप, शुद्ध पेयजलापूर्ति की व्यवस्था।
बीडीओ श्री रंजन ने बताया कि चुनाव से पूर्व हर बूथों की वर्तमान स्थिति का अवलोकन कर लेना है। बूथों पर बहाल सुविधा की जानकारी ले रहे है। कही कोई समस्या होगी, तो उसे समय से पूर्व ही दुरुस्त कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर हर तैयारी चल रही है। कही भी कोताही हुई तो कार्रवाई भी की जाएगी। वही बीडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर जारी हर गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
Follow @BjBikash